देवास

देवास: इंदौर बैतूल हाईवे पर दुर्घटना कार चालक की मौत तीन गंभीर घायल, डंपर में लगी आग

देवास। इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे मार्ग पर ग्राम किलोदा और कलवार घाट के बीच एक कार और डंपर की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद डंपर में आग लग गई

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर करीब 1 से 2 बजे के बीच कार और डंपर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे कार चालक की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना में कार चालक अशोक पिता मांगीलाल (40 वर्ष) की मौत हो गई। कार में सवार स्मिता पति अशोक (32 वर्ष), ऋषभ पिता अशोक (14 वर्ष) और तन्वी पिता अशोक (3 वर्ष) निवासी चकलदी को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया।

घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें इंदौर रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि कार क्रमांक HP 51 BE 6573 इंदौर की ओर जा रही थी। कार डंपर से टकरा गई, जिससे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद डंपर में आग लग गई। कार में एक ही परिवार के चार लोग सवार थे।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आग बुझाने का प्रयास किया। घटना के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया।

Sneha
sardana
san thome school
Back to top button