देवासराजनीति

आदिवासी न्याय यात्रा: देवास आगमन पर युवा नेता प्रवेश अग्रवाल के नेतृत्व में हुआ स्वागत

कांग्रेस हमेशा ही गरीबों, शोषितों के लिए उठाती रही है आवाज- अग्रवाल

Dpr ads square

देवास। कारम डैम घोटाले को लेकर कांग्रेस आदिवासी न्याय यात्रा निकाल रही है। यात्रा का नेतृत्व धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेड़ा कर रहे हैं। यह पदयात्रा भोपाल पहुंचेगी। भोपाल में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा। शनिवार को यात्रा देवास पहुंची तो बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युवा नेता प्रवेश अग्रवाल के नेतृत्व में स्वागत किया और यात्रा में शामिल होकर अपना समर्थन दिया।
यात्रा देवास के अमोना चौराहा पर पहुंची। यहां युवा नेता अग्रवाल ने विधायक मेड़ा सहित अन्य नेताओं का स्वागत किया। युवा नेता अग्रवाल के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आमजन ने भी पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस हमेशा ही गरीबों, शोषितों के लिए आवाज उठाती रही है। बांध रिसाव से आदिवासी परिवारों के सामने रोजीरोटी का संकट खड़ा हो गया है। उन्हें न्याय दिलाने के लिए यह पदयात्रा निकाली जा रही है। न्याय यात्रा को जनता का भी अभूतपूर्व सहयोग प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर विधायक मेड़ा ने कहा कि हम सरकार को जगाने के लिए और आदिवासी भाइयों को न्याय दिलाने के लिए लगभग 300 किमी पैदल यात्रा निकाल रहे हैं। जगह-जगह जो स्वागत हो रहा है, उससे मैं और सभी कार्यकर्ता अभिभूत हैं। भोपाल पहुंचकर हम राज्यपाल मंगूभाई पटेल को ज्ञापन सौंपेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य आदिवासी परिवारों को न्याय प्राप्त हो और जब तक आदिवासी परिवारों को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक हम इसी प्रकार से आंदोलन करते रहेंगे।

Sneha
Royal Group
Back to top button

Adblock Detected

कृपया Adbloker बंद करें और क्रोम ब्राउजर मे ही ओपन करें