देवास

पीड़ित परिजनों से मिले सेन समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष, अस्पताल से लापता बच्ची को जल्द तलाशने की मांग, एसडीएम, टीआई से की चर्चा

Dpr ads square


देवास। जिला अस्पताल से चार दिन पूर्व लापता हुई बच्ची अभी तक नहीं मिली है, जिससे परिजनों के साथ ही सेन समाज में भी आक्रोश है। इसी को लेकर भारतीय सेन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केश शिल्पी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा सोमवार को देवास पहुंचे। जहां उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की व न्याय दिलाने के लिए सेन समाज की ओर से हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया। जिला अस्पताल में मीडिया से चर्चा करते हुए नंदकिशोर वर्मा ने कहा कि यह जो घटना हुई है, वह अमानवीय है। एक मां से उसके बच्चे इस तरह बिछड़ जाना बहुत ही दुखद है। अभी हमने कोतवाली थाना प्रभारी एम.एस. परमार से चर्चा की, उन्होंने मामले में पुलिस कार्यवाही से अवगत कराया है। हमारी प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द बच्ची को तलाशा जाए और मामले में जो भी दोषी हो, उन पर कार्यवाही की जाए। वर्मा ने आगे बताया कि यदि एक-दो दिन में इस मामले में कार्यवाही नहीं होती है तो समाजजन आगे की रणनीति बनाएंगे। जरूरत पड़ेगी तो हम मुख्यमंत्री व गृहमंत्री तक भी इस मामले को ले जाएंगे। इसके बाद सेन समाज का प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा और एसडीएम प्रदीप सोनी से मुलाकात की। एसडीएम ने सोनी ने वर्मा व अन्य समाजजनों से चर्चा करते हुए आश्वस्त किया कि प्रशासन पूरी मुस्तैदी से कार्यवाही कर रहा है। पुलिस अधीक्षक स्वयं इस मामले को हल करने में लगे हुए है। इस दौरान पूर्व पार्षदद्वय मनीष सेन, रूपेश वर्मा, भारतीय सेन समाज नगर अध्यक्ष महेश बोड़ाने, प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़, अरुण परमार, युवा संगठन अध्यक्ष राकेश वर्मा, जगदीश गोयल, इंदौर युवा संगठन अध्यक्ष नीलेश परमार युवराज, हरीश श्रीवास, धीरज सेन, जीतू राठौड़, कमलेश श्रीवास आदि उपस्थित थे।

Royal Group
Sneha
Back to top button

Adblock Detected

कृपया Adbloker बंद करें और क्रोम ब्राउजर मे ही ओपन करें