देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

अमलतास अस्पताल की अकाउंट शाखा से 23.70 लाख की चोरी का खुलासा, आरोपी 8 घंटे में गिरफ्तार

1

देवास। उज्जैन रोड स्थित अमलतास अस्पताल की अकाउंट शाखा में 14 और 15 जनवरी की दरमियानी रात 23 लाख 70 हजार रुपये की चोरी का मामला सामने आया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महज 8 घंटे में आरोपी को कोटा, राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अस्पताल का ही कर्मचारी निकला।

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि अकाउंट शाखा में पदस्थ अरविंद उज्जैनिया ने बीएनपी थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी कि 14 जनवरी को उसने ऑफिस का ताला लगाकर स्टॉफ के साथ घर लौटने के बाद अगले दिन सुबह ऑफिस में खिड़की और दरवाजा टूटा पाया। अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था और उसमें रखे 23.70 लाख रुपये गायब थे।

सीसीटीवी फुटेज की जांच में अस्पताल का कर्मचारी आकाश उर्फ अतुल अग्रवाल (निवासी करोली, राजस्थान) वारदात को अंजाम देता नजर आया। पुलिस ने आरोपी की तलाश में टीम गठित कर तकनीकी और भौतिक सबूत जुटाए। मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपी को कोटा से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने चोरी की बात कबूल की।

जप्त सामग्री
आरोपी के पास से 23.40 लाख रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त चाबी, पेंचकस, लोहे की राड़, कपड़े और मोबाइल फोन जब्त किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

सराहनीय भूमिका
आरोपी की गिरफ्तारी में बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी, उपनिरीक्षक तरुण बोडके, गोपाल चौधरी, सउनि कमल सिंह ठाकुर, साइबर सेल के सचिन चौहान और टीम के अन्य सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।