देवासपुलिस

प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने जिला जेल देवास में वार्षिक जेल-खेल प्रतियोगिता में की सहभागिता


“हमारी संस्कृति, हमारी विरासत” थीम पर दी गईं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, बंदियों को मिले प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह

दिवस: 17 जनवरी 2025 | स्थान: जिला जेल, देवास

देवास। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं देवास जिले के प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने जिला जेल देवास में आयोजित “हमारी संस्कृति, हमारी विरासत” थीम पर आधारित वार्षिक खेल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने महिला एवं पुरुष बंदियों को प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए।

प्रभारी मंत्री का आगमन और बंदियों से संवाद

जेल आगमन पर प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा को जेल प्रहरियों द्वारा सलामी दी गई। उन्होंने बंदियों के साथ संवाद करते हुए कहा कि जीवन में क्रोध पर नियंत्रण रखना अत्यंत आवश्यक है। “क्रोध एक क्षण का होता है, लेकिन उसका पश्चाताप जीवन भर रहता है। जब भी क्रोध आए, उस स्थान को छोड़ दें और स्वयं पर नियंत्रण रखें,” उन्होंने कहा।

श्री देवड़ा ने बताया कि उन्हें जेल विभाग में पांच वर्षों तक कार्य करने का अनुभव प्राप्त हुआ है। उन्होंने राज्य की लगभग सभी जेलों का दौरा किया है और यह महसूस किया है कि अधिकांश बंदी क्रोध में किए गए कार्यों के कारण जेल में हैं।

खेल और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन

जिला जेल देवास में आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत कबड्डी, बैडमिंटन और खो-खो जैसी खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। पुरुष बंदियों के कबड्डी मैच को प्रभारी मंत्री ने विशेष रूप से देखा। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में बंदियों ने आदिवासी नृत्य, संगीत और रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी को मोहित किया।

प्रभारी मंत्री ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए जेल टीम को 11,000 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया।

बंदियों के सुधार और कौशल विकास पर जोर

प्रभारी मंत्री ने बंदियों से आग्रह किया कि वे अपने जीवन की गलतियों से सबक लें और सजा पूरी होने के बाद परिवार और समाज के साथ मिलकर अच्छे कार्य करें। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने बंदियों के सुधार और पुनर्वास के लिए कई कदम उठाए हैं। ओपन जेल की शुरुआत की गई है और कौशल विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

महिला बंदियों के लिए विशेष प्रयास

श्री देवड़ा ने कहा कि महिला बंदियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए भी सरकार विशेष प्रयास कर रही है। उन्होंने समाज से अपील की कि सजा पूरी कर लौटने वाले बंदियों को स्वीकार करें और उन्हें अपने साथ जोड़ें।

विशेष अतिथियों का संबोधन

विधायक हाटपिपलिया श्री मनोज चौधरी ने जेल स्टाफ और बंदियों की सराहना करते हुए कहा कि सकारात्मक सोच और कौशल विकास से समाज में बदलाव लाया जा सकता है। श्री रायसिंह सेंधव ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अद्भुत प्रस्तुतियों की प्रशंसा की।

जेल अधीक्षक का वक्तव्य

जेल अधीक्षक श्रीमती हिमानी मनवारे ने बताया कि जिला जेल देवास में बंदियों के कौशल विकास के लिए नियमित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आयुष्मान कार्ड बनवाने से लेकर सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों का आयोजन वार्षिक रूप से किया जाता है।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लीला अटारिया, कलेक्टर श्री ऋषभ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गहलोद, डीआईजी जेल श्री मंसाराम पटेल, महापौर प्रतिनिधि श्री दुर्गेश अग्रवाल सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि, जेल स्टाफ और बंदी उपस्थित रहे।

Sneha
san thome school
sardana
Back to top button