देवासमीडिया

देवास के सबसे बड़े पत्रकार संगठन “आंचलिक पत्रकार संघ” द्वारा पत्रकार समागम संपन्न

बरसते पानी में भी देवास में जुटे सैकड़ों पत्रकार, शब्दों की शक्ति से किया विमर्श

देवास। आंचलिक पत्रकार संघ द्वारा आयोजित पत्रकार समागम कार्यक्रम ने रविवार को देवास जिले में एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षात्कार किया। विपरीत मौसम के बावजूद, जिलेभर के दूरस्थ अंचलों से सैकड़ों पत्रकारों ने इस समागम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस गरिमामयी आयोजन में प्रमुख अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजीव खंडेलवाल ने पत्रकारिता के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री रमेश टांक ने की, जबकि विशेष अतिथि के रूप में देवास विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री राजेश यादव और भाजपा जिला महामंत्री श्री मनीष सोलंकी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ललित शर्मा, प्रदेश सचिव राजेंद्र सिंह पवार, प्रदेश प्रवक्ता राजेश पाठक, संभागीय अध्यक्ष सौरभ सचान, संभागीय उपाध्यक्ष खुमान सिंह बैस, जिलाध्यक्ष संदीप गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अजय जायसवाल, सौरभ पुरोहित, मुकेश पांचाल, दिलीप मिश्रा, राजेश व्यास, उदय आरस, नितिन गुप्ता सहित अन्य पत्रकारों ने अतिथियों का स्वागत किया।

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री खंडेलवाल ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी पत्रकार अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं और आंचलिक पत्रकार संघ जैसे संगठनों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष श्री यादव ने संघ के कार्यों की सराहना की और पत्रकारों को एक मंच पर लाने के प्रयासों की प्रशंसा की। भाजपा जिला महामंत्री श्री सोलंकी ने संगठन की शक्ति पर जोर दिया और सभी पत्रकारों से एकजुट होने का आह्वान किया।

प्रदेशाध्यक्ष श्री टांक ने पत्रकार सहायता कोष के लिए ₹21,000 की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप मोदी का मंच पर स्वागत किया गया, जिन्होंने “बुद्ध के इस देश में अब युद्ध होना चाहिए” रचना प्रस्तुत की। बागली के वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चौधरी और हाटपीपल्या के राजेन्द्र बज ने भी अपनी ओजस्वी वाणी से कार्यक्रम में जान फूंकी।

कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार डॉ. खुशाल पुरोहित, दिलीप मिश्रा, राजेश व्यास, दीपक विश्वकर्मा, राजेंद्र सिंह पवार, ललित शर्मा, खूबचंद मनवानी, राजेश पाठक ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त होने जा रहे जनसंपर्क अधिकारी आनंद मोहन गुप्ता को शाल-श्रीफल और अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही, सभी उपस्थित पत्रकारों को अभिनंदन पत्र और उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम का सफल संचालन अरविंद त्रिवेदी ने किया। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार उदय आरस, धर्मेंद्र पिपलोदिया, डॉ. अनिल जोशी, मुकेश पांचाल, सुरेश शर्मा, सुरेश जयसवाल, चेतन उपाध्याय, राजेश मालवीय, अरविंद चौकसे, मुन्ना वारसी, रघुनंदन समाधिया, भविष्य जोशी, राम माल्या, धीरज सेन, राम मीणा, प्रवीण आचार्य, अनिल सिंह ठाकुर, जितेन्द्र मारू, कमल अहिरवार, जेद शेख तृप्ति, फरीद खान, अरुण गांगुली, ओम प्रकाश सेन, सचिन गोयल, धर्मेंद्र बावने, अर्जुन सिंह सेंधव, ठाकुर सिंह तंवर, सलीम खान, छगनलाल गुप्ता, देवेंद्र गहलोत, रवि पाटीदार सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।

Sneha
san thome school
Back to top button