देवासनगर निगम

प्रेम नगर पार्ट 2 में नगर निगम के सहायक राजस्व निरीक्षक द्वारा अवैध अतिक्रमण, सीवरेज का पानी सड़क पर



देवास: प्रेम नगर पार्ट 2 में रहने वाले निवासियों को नालियों की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार, सहायक राजस्व निरीक्षक अजय धारंगे ने अपने घर के चेंबर लाइन पर करीब 4 फीट का अवैध अतिक्रमण कर लिया है। इस अतिक्रमण के कारण कॉलोनी के करीब 30 परिवारों को मच्छरों और गंदे पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

निवासियों ने कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई। आज स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र सिसोदिया ने मौके पर पहुंचकर समस्या की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि अजय धारंगे को अवैध अतिक्रमण के लिए नोटिस जारी किया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।

निवासियों का कहना है कि पिछले पांच वर्षों से अजय धारंगे के अवैध निर्माण के कारण नालियों की सफाई सही समय पर नहीं हो पा रही है। उन्होंने चेंबर पाइप को घर के बाहर निकाला है, जिससे और अधिक गंदगी और परेशानियां हो रही हैं।

अब देखना यह है कि नगर पालिका निगम देवास के आयुक्त, महापौर और सभापति इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं या अपने ही कर्मचारियों को अतिक्रमण बढ़ाने का मौका देते हैं।

san thome school
Sneha
Show More
Back to top button