अपराधदेवासपुलिस

अवैध अंग्रेजी शराब पर देवास पुलिस की बडी कार्यवाही 250 पेटी अग्रेंजी शराब एवं वाहन सहित लगभग 50 लाख का मश्रुका जप्त

देवास लाइव। देवास पुलिस को अवैध शराब परिवहन के मामले मे बड़ी सफलता मिली है। औधोगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक में भरी 250 पेटी अंग्रेजी शराब की जप्त की है.

 

पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आयशर वाहन क्रमांक MP09GG7149 में अवैध रूप से शराब छिपा कर मक्सी से इन्दौर कि ओर जाने वाला है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी औघोगिक क्षेत्र द्वारा अपनी टीम को लेकर मधुमिलन चौराहे पर खडे होकर आयशर क्रमांक MP09GG7149 मक्सी तरफ से आने वाले आने वाले वाहनो को जिक जैक लगाकर चैकिंग प्रारंभ की गई। चैकिंग के दौरान आयशर को टीम के द्वारा रोकने की कोशिश की गई आयशर चालक द्वारा पुलिस को देखकर वाहन नही रोका गया। वाहन को फोर्स की मदद से रोका गया। वाहन चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम कनू पिता वीरू मिनावा जाति भील उम्र 36 साल निवासी ग्राम कलीखेतर थाना जोबट जिला अलीराजपुर का होना बताया एवं सुनील पिता रीछू सिंह भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम मगरदा थाना बाग जिला धार का होना बताया। आयशर को चैक करने पर उसमें अवैध अंग्रेजी शराब की कुल 250 पेटिया भरी होना पाई गई। वाहन चालक के विरूद्व थाना औघोगिक क्षेत्र में अपराध क्रमांक 820/2023 धारा 34 (2) ) आबकारी अधिनियम का काम कर विवेचना मे लिया गया।

तरीका वारदात :- अवैध शराब का परिवहन करना ।

जप्तशुदा सामग्री :- 01. अवैध अग्रेंजी शराब की कुल 250 पेटिया एवं आयशर वाहन कुल कीमत लगभग ₹50,00,000/- ( पचास लाख) का कुल मश्रुका जप्त किया गया। गिरफ्तार आरोपी के नाम :-

01. कनू पिता वीरू मिनावा जाति भील उम्र 36 साल निवासी ग्राम कलीखेतर थाना जोबट जिला अलीराजपुर।

02. सुनील पिता रीछू सिंह भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम मगरदा थाना बाग जिला धार ।

सराहनीय कार्य :- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी श्री शशिकांत चौरसिया, सउनि नितिन सिंह, प्रआर तेजसिंह, अर्पित श्रीवास्तव, सुरेश धाकड, शैलेन्द्र राणा आरक्षक गोपाल,नरेन्द्र तथा सैनिक तेजसिंह मण्डलोई की विशेष भूमिका रही ।
video

san thome school
Sneha
Show More
Back to top button