
देवास लाइव. अल सुबह बायपास पर रसूलपुर के पास स्थित लकड़ी के पैकेजिंग बनाने वाले गोदाम में आग लग गई. आग का कारण फ़िलहाल अज्ञात बताया जा रहा है. नगर निगम की तीन फायर फाइटर ने आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है गोदाम में आयशर कंपनी को सप्लाई होने वाले लकड़ी के पेलेट रखे थे जो बड़ी संख्या में जल गए.
देखें विडियो न्यूज़
View this post on Instagram


