देवास

सरदाना इंटरनेशनल स्कूल के दिब्यांक पांडे को कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट, CLAT में ऑल इंडिया 22वीं रैंक

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट अर्थात CLAT 2023 में देवास के सबसे बड़े और सर्वश्रेष्ठ CBSE, नई दिल्ली एफिलिएटिड विद्यालय सरदाना इंटरनेशनल स्कूल के नियमित छात्र दिब्यांक पांडे ने शानदार ऑल इंडिया 22 रैंक अर्जित की है। सरदाना इंटरनेशनल स्कूल से इस वर्ष 14 विद्यार्थियों ने CLAT की परीक्षा दी थी जिनमें से 9 विद्यार्थियों ने चयन पाया है। पिछले वर्षों में भी सरदाना इंटरनेशनल स्कूल से क्लैट परीक्षा में 19वीं, 25वीं, 31वीं, 36वीं, 43वीं, 47वीं और 50वीं रैंक लग चुकी है। पिछले वर्ष अर्थात 2022 में सरदाना इंटरनेशनल स्कूल से NEET में अधिकतम स्कोर 701 अंक व 2021 में 692 अंक रहा है। गौरतलब है सरदाना इंटरनेशनल स्कूल सीबीएसई 10वीं बोर्ड 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 100% तक रिजल्ट अर्जित करता हुआ आ रहा है व बोर्ड परीक्षाओं में औसत% भी संपूर्ण देवास में सर्वाधिक है। यहां से प्रत्येक वर्ष अनेक विद्यार्थी IIT, NEET में चयन के बाद मेडिकल कॉलेजेस, NDA में, CA, CS परीक्षाओं में सफलता अर्जित करते हुए आ रहे हैं। यहां अन्य प्रदेशों से आए हुए रेजिडेंशियल शिक्षक छठी क्लास से ही UPSC सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करा रहे हैं।

Dpr ads square

एकेडमिक्स के साथ-साथ खेल सुविधाओं में भी सरदाना इंटरनेशनल स्कूल अब देवास का सबसे बड़ा व सर्वश्रेष्ठ केंद्र बन चुका है। यहां 40 से अधिक खेलों को उत्कृष्ट, अनुभवी व दक्ष कोचेस द्वारा सिखाया जा रहा है। स्कूल की छुट्टी के उपरांत शाम को व रविवार के दिन भी यहां खेल आयोजन नियमित रूप से होते हुए आ रहे हैं। साथ ही म्यूजिक, डांस इत्यादि समस्त एक्टिविटीज में भी सरदाना इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। नर्सरी कक्षा से ही विद्यार्थियों में स्पोकन इंग्लिश पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

central malwa school
Sneha
sandipani 1 month
Ebenezer
Back to top button