back to top
शुक्रवार, नवम्बर 7, 2025
होमदेवासदेवास जिले के सोनकच्छ तहसील के ग्राम बीसाखेड़ी में अतिवर्षा के कारण...

देवास जिले के सोनकच्छ तहसील के ग्राम बीसाखेड़ी में अतिवर्षा के कारण बाढ़ से घिरे ग्रामीणों को जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला

देवास 10 अगस्त 2022/ जिले में मंगलवार रात्रि एवं बुधवार को दिनभर हुई वर्षा के कारण बाढ़ जैसे हालात के चलते बाढ़ से प्रभावित हुए सोनकच्छ विकासखंड के ग्रामीणों को जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर परिषद सोनकच्छ एवं ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू कर निकाला।


एसडीएम श्री अभिषेक सिंह ने बताया कि बुधवार को सोनकच्छ के ग्राम कुमारिया राव के समीप लोदरी नदी में खाखरे के पेड़ पर बीच नदी में बीसाखेड़ी के किसान श्री मोहन सिंह राठौर (60 वर्ष) व श्री आदित्य सिंह पिता ईश्वर सिंह उम्र 32 वर्ष के फंसे होने की सूचना मिली। सूचना मिलने के तुरंत बाद इनका रेस्क्यू, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर परिषदस सोनकच्छ एवं ग्रामीणों की मदद से किया गया। इस दौरान एसडीएम देवास श्री प्रदीप सोनी, एसडीओपी श्री पीएन गोयल, डीएसपी ट्रैफिक श्री किरण शर्मा, तहसीलदार श्री जितेंद्र वर्मा, टीआई श्रीमती नीता देहरवाल, नायब तहसीलदार श्री अभिषेक चौरसिया, कमांडेड होमगॉर्ड, पुलिस बल, नगर परिषद सोनकच्छ का स्टॉफ एवं रेस्क्यू टीम घटना स्थल मौजूद थे।

सौरभ सचान
सौरभ सचानhttp://dewaslive.com
सौरभ सचान देवास लाइव (dewaslive.com) के संपादक एवं प्रमुख हैं। देवास लाइव मध्यप्रदेश के देवास जिले से प्रकाशित एक प्रमुख डिजिटल हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो स्थानीय खबरों, सामाजिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी घटनाओं को निष्पक्ष और सटीक रूप में प्रस्तुत करता है। सौरभ सचान की पत्रकारिता का उद्देश्य स्थानीय आवाज़ों को सामने लाना और देवास की जमीनी सच्चाई को जनता तक पहुँचाना है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments