देवासधर्म संकृति

भोलेनाथ मंदिर में दस दिवसीय श्री गणेश महोत्सव का आयोजन, हरतालिका तीज पर होगी भजन संध्या

देवास। संत श्री बालक दास गणेश उत्सव समिति द्वारा भोलेनाथ मंदिर पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी दस दिवसीय श्री गणेश महोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जाएगा। आयोजन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। समिति के आयोजक चिंटू चौधरी ने जानकारी दी कि हरतालिका तीज महापर्व के अवसर पर महिलाओं के लिए रात्रि जागरण हेतु भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जो आज रात 8 बजे से शुरू होगा।

इस भजन संध्या में देवास के प्रसिद्ध भजन गायक आकाश अग्रवाल और संस्कृति पगारे अपने मधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे।

आयोजन समिति के संरक्षक, विधायक गायत्री राजे पवार, महाराज विक्रम सिंह पवार, संयोजक किशोर चौधरी, पं. बंटी शर्मा, अशोक चौधरी, और अन्य सदस्यों ने आगामी दस दिवसीय श्री गणेश महोत्सव और तीज पर्व पर आयोजित भजन संध्या में शहर के धर्म प्रेमियों से सम्मिलित होने का आग्रह किया है।

Sneha
san thome school
Back to top button