देवासपुलिस

नागदा तालाब के पास से तीन बाइक चोर गिरफ्तार, 12 मोटरसाइकिलें जब्त

देवास। औद्योगिक थाना क्षेत्र की पुलिस ने नागदा तालाब के पास से तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 12 मोटरसाइकिलें जब्त की गई हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अनिल, मोहम्मद एतशाम ऊर्फ आलम और सलमान खान को संदिग्ध अवस्था में नागदा तालाब के पास पकड़ा।

पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपियों के बताए स्थान से 12 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। यह गिरोह शहर और आसपास के जिलों में दो पहिया वाहन चुराने की वारदातों को अंजाम देता था। इस गिरोह का एक अन्य साथी जितेंद्र अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया और मामले की जांच में जुट गई है। फरार आरोपी को जल्द पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है

sardana
san thome school
Sneha
Back to top button