back to top
शुक्रवार, नवम्बर 7, 2025
होमदेवाससंत शिरोमणि श्री रावतपुरा सरकार की होगी भव्य अगवानी, जानिए पूरा कार्यक्रम

संत शिरोमणि श्री रावतपुरा सरकार की होगी भव्य अगवानी, जानिए पूरा कार्यक्रम

चातुर्मास व्रत अनुष्ठान को लेकर विधायक राजे ने पत्रकारों को किया संबोधित

देवास – चातुर्मास व्रत अनुष्ठान के तहत 17 जुलाई बुधवार को संत श्री रविशंकर जी महाराज (रावतपुरा सरकार) की भव्य अगवानी आनंद भवन पैलेस पर होगी। इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजक विधायक राजमाता श्रीमंत गायत्री राजे पवार एवं महाराज विक्रमसिंह पवार विभिन्न बैठकों में सहभागिता कर रहे हैं। इसी क्रम में आयोजन को लेकर विधायक श्रीमंत पवार ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर पत्रकारों से चर्चा की।

श्रीमंत राजे ने कहा कि देवास में चातुर्मास विशेष होने वाला है, जिसमें धर्म-अध्यात्म की गंगा बहेगी। विख्यात प्रवचन कारों के श्रीमुख से प्रवचन होंगे। संत शिरोमणि रविशंकर महाराज रावतपुरा सरकार का सानिध्य, आशीर्वाद भी शहरवासियों को प्राप्त होगा। आयोजन को लेकर तैयारी अंतिम चरणों में चल रही है और शहरवासियों में उत्साह बना हुआ है।

कार्यक्रम का विवरण:

तिथिसमयआयोजनप्रवचनकर्ता/वाचक
17 जुलाईअगवानीसंत श्री रविशंकर जी महाराज
21 जुलाईगुरु पूर्णिमा महोत्सवसंतश्री के अनुयायी
22-30 जुलाईदोपहर 1-शाम 5श्रीराम कथासुलभ शांतु महाराज, उज्जैन
31 जुलाई-6 अगस्तदोपहर 1-शाम 5श्रीमद् भागवत कथानारायण प्रसाद ओझा, उज्जैन
7-13 अगस्तदोपहर 1-शाम 5श्री नर्मदा पुराण कथासाध्वी पुष्पांजलि दीदी, वृंदावन
14-22 अगस्तदोपहर 1-शाम 5शिव महापुराण कथाआचार्य देवराज शर्मा, इंदौर
23-29 अगस्तदोपहर 1-शाम 5श्रीमद् भागवत कथासुगना बाई सा, विदिशा
30 अगस्त-5 सितंबरदोपहर 1-शाम 5श्रीमद कथापं. मोहित नागर, आगर
6-14 सितंबरदोपहर 1-शाम 5श्री देवी भागवत कथापं. अनिल शर्मा गुरुजी, आसेर वाले

विधायक राजे ने सभी शहरवासियों और भक्तों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। आयोजन के दौरान शहर के प्रमुख मंदिरों में आमंत्रण पत्र भी अर्पित किए गए हैं और आयोजन की सफलता के लिए भगवान से प्रार्थना भी की गई है।

सौरभ सचान
सौरभ सचानhttp://dewaslive.com
सौरभ सचान देवास लाइव (dewaslive.com) के संपादक एवं प्रमुख हैं। देवास लाइव मध्यप्रदेश के देवास जिले से प्रकाशित एक प्रमुख डिजिटल हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो स्थानीय खबरों, सामाजिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी घटनाओं को निष्पक्ष और सटीक रूप में प्रस्तुत करता है। सौरभ सचान की पत्रकारिता का उद्देश्य स्थानीय आवाज़ों को सामने लाना और देवास की जमीनी सच्चाई को जनता तक पहुँचाना है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments