देवास। लम्बे समय से अपने लोकार्पण की राह देख रहे रेल्वे ओव्हर ब्रिज का शुभारंभ 30 अप्रैल को किया गया। विगत कई वर्षो से विजय नगर, अलकापुरी, राजाराम नगर, मुखर्जी नगर एवं कई वार्डो एवं कालोनियों केे लोग रेल्वे ब्रिज नहीं होने के कारण परेशानी झेल रहे कांग्रेस द्वारा सतत रूप से धरना, हस्ताक्षर अभियान, काली पट्टी बांधकर एवं रेल्वे डी.आर.एम. से लगातार मिलकर कई आंदोलन चलाए जिसका सुखद परिणाम रेल्वे ओव्हर ब्रिज की स्वीकृति के रूप में मिला था। किंतु निर्माण कार्य में देरी से जनता लगातार परेशान होती रही। लम्बे इंतजार के बाद 30 अप्रैल को ब्रिज का लोकार्पण किया गया। युवा कांग्रेस देवास विधानसभा अध्यक्ष दिग्विजयसिंह झाला के नेतृत्व में ब्रिज से गुजरने वाले आमजन का तिलक लगाकर स्वागत किया गया । झाला ने बताया कि क्षेत्र वासियों का अभिवादन इसलिए भी किया गया कि उन्होंने कई वर्षों तक परेशानी का सामना कर अपने धैर्य का परिचय दिया अब जाकर रेलवे ब्रिज तैयार हुआ है। आने वाली कठिनाइयों का सामना करने पर जनता का अभिवादन किया गया। यह कांगे्रसजन और आमजन के संघर्ष का सुखद परिणाम है जो आज रहवासियों को मिला । इस अवसर पर इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल गोस्वामी, हिम्मत सिंह चावड़ा, दीपेश कानूनगो, लकी मक्कड़, राजेश जयसवाल, राहुल पवार, विजय सिंह चौहान, अंकित खरे, गोलू विजयवर्गीय, नरेंद्र डोगरा, भरत खाटवा, शुभम धोटे, कैलाशचंद्र दुबे, अमन श्रीवास, पवन बोयत, रूपेश शर्मा, शेखर मालवीय, महेन्द्रसिंह ठाकुर, राजेश जायसवाल, कैलाशचंद्र दुबे, माखनलाल वर्मा, हेमराज जायसवाल, शंकरलाल खाटवा, हरिराम माली, महेश गोस्वामी व बड़ी संख्या में कांग्रेस जन एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे