भौरांसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम महुडी में आज एक बड़ा हादसा हो गया, एक टाटा नैनो कार में आग लगने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम महुडी में धर्मेंद्र नायक चौकीदार के यहां इंदौर से रिश्तेदार आए हुए थे। लौटते समय गाड़ी अचानक जलने लगी जिससे गाड़ी में सवार इंदौर निवासी सुनील जलते हुए गाड़ी में से भाग खड़े हुए लेकिन साथ साथ में आई राधाबाई की जलने से गाड़ी में ही मौत हो गई जो पूरी तरह गाड़ी में ही जलकर खाक हो गई। मौके पर लोगों ने पहुंचे और आग को बुझाया गया जब तक महिला पूरी तरह जल चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची व घायल सुनील को एंबुलेंस की मदद से देवास एमजी पहुंचाया गया।