देवासराजनीति

म.प्र युवा कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश चेयरमैन विश्वजीत चौहान के निवास पहुंचे जे पी अग्रवाल

Dpr ads square


देवास। आगमन पर मप्र कांग्रेस कमेंटी के प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल व सहप्रभारी सी पी मित्तल का म.प्र युवा कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश चेयरमेन विश्वजीत सिंह चौहान के बस स्टैंड स्थित कार्यालय राजहंस टावर पर पहुचे। श्री अग्रवाल, श्री मित्तल का विश्वजीत सिंह चोहान, ठा तंवर सिंह चौहान ने चामुंडा की नगरी में तिलक लगाकर चुनरी औड़ाकर स्वागत किया। साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा हाटपीपल्या व देवास विधानसभा के 32 गाँव लैंड पूलिंग योजना के अंतर्गत किसानों की सिंचित भूमि अधिग्रहण लिए जाने को लेकर एक ज्ञापन भी श्री अग्रवाल एवं श्री मित्तल को सौंपा। श्री अग्रवाल ने कहा कि इस विषय को कमलनाथ के समक्ष भी रखेंगे और जल्द किसानो को न्याय दिलाएँगे और कांग्रेस किसानो के साथ खड़ी है । इस अवसर पर शहर अध्यक्ष मनोज राजानी,ग्रामीण अध्यक्ष अशोक कप्तान, जयप्रकाश शास्त्री, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम मुकाती, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश पटेल, सुधीर शर्मा , प्रेम नारायण पटेल, भगवान सिंह चावड़ा, चेन सिंह, जीवन पटेल, निलेश पाटीदार, जिला महामंत्री सत्यजीत चौहान, शकील डिप्टी, प्रशांत सिंह चौहान, आशु दरबार, उत्तम चौहान, भोला, राजवीर, सोहन बालगढ़, विनोद नागर, विरेंद्र चौहान, लाखन बरखेड़ा, फारूक अंतरालिया, रघुवीर सिरोंज, विशाल कानकुंड, नासिर सिया, कृपाल लसुल्डिया, अरिफ़, अर्जुन भीमसी, हेमा दा बरोठा उपस्थित थे।

Royal Group
Sneha
Back to top button

Adblock Detected

कृपया Adbloker बंद करें और क्रोम ब्राउजर मे ही ओपन करें