देवास

CG ट्यूटोरियल्स के 13 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले

देवास। शहर में सीबीएसई कक्षा 12वी व 10वी के परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित हुए.

लगातार श्रेष्ठ परिणाम देने वाली शिक्षण संस्था में कुल 13 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। 56 विद्यार्थियों ने 80 से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इस संस्था की यही खासियत है कि यहाँ सिर्फ दो चार नही अनेक विद्यार्थी करतें हैं श्रेष्ठ प्रदर्शन । कक्षा 12 वीं में अंशिका सिंह 92.2, विकास जयसवाल 91, स्नेहल पवार 90, हेमंत यादव 88, सुप्रभात घोष 87, करण श्रीसत 86.2, देवेश किनकर 86, देवांशी शर्मा 84.6, गौरंग जोशी 84, अनुपम त्रिवेदी 84, रत्नेश द्विवेदी 84, अभय शर्मा 83 प्रतिशत और 10 वीं में माही शर्मा 94, गीतांश गुप्ता 93, आशी पाटनी 93, तनिष्का यादव 92.6, हर्ष पटेल 91.6, आदित्य राठौर 91, जीगीशा राणे 91, लक्ष्य चौहान 90.8, श्रेया चौहान 90, सुहानी जोशी 90, अंतरिक्ष यादव 89.6, कृपा शर्मा 89, अनाया कारडेकर 89, तरुण चौधरी 88.4, खुशाली शर्मा 88, वंश जयसवाल 87.4, पलक चावड़ा 86, नमन गर्ग 86, सिद्धार्थ उन्ढासे 86, हर्षवर्धन देशमुख 85, आदित्य श्रीवास्तव 85, लक्ष्मी प्रताप 85 प्रतिशत, सीजी ट्यूटोरियल्स के कुल 56 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए। सीजी के संचालक आशीष गुप्ता ने बताया कि कक्षा के 75 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किये। संस्था का लक्ष्य कक्षा के सभी विद्यार्थियों का बेहतर परीक्षा परिणाम देना है।श्री गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की बधाई दी और उच्च शिक्षा के लिए मार्गदर्शन भी दिया।
#dewas #schoolresult

Sneha
san thome school
Show More
Back to top button