अपराधदेवास

युवक से दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग की वारदात

देवास लाइव। शहर के मुख्य मार्ग एबी रोड पर रामनगर चौराहा में आज दिनदहाड़े एक युवक के साथ चैन स्नैचिंग की वारदात हो गई। बदमाश मुंह बांध कर दो पहिया वाहन पर आए थे और अचानक चैन स्नैचिंग कर भाग गए, जिसमें आधी चेन युवक के पास रह गई और आधी बदमाश ले उड़े।

Dpr ads square


प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्वराज पिता दिलीप परमार निवासी रामनगर अपने परिजनों के साथ राम नगर चौराहे पर एक दुकान पर आए थे। तभी मुंह ढके हुए दो बदमाश दो पहिया वाहन पर सवार होकर आए और उनकी चेन पर झपट्टा मारा। चेन टूट गई और आधी चैन कालर पर फंसी रह गई और आधी बदमाश ले गए।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।

Royal Group
Sneha
Back to top button

Adblock Detected

कृपया Adbloker बंद करें और क्रोम ब्राउजर मे ही ओपन करें