देवास लाइव। शहर के मुख्य मार्ग एबी रोड पर रामनगर चौराहा में आज दिनदहाड़े एक युवक के साथ चैन स्नैचिंग की वारदात हो गई। बदमाश मुंह बांध कर दो पहिया वाहन पर आए थे और अचानक चैन स्नैचिंग कर भाग गए, जिसमें आधी चेन युवक के पास रह गई और आधी बदमाश ले उड़े।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्वराज पिता दिलीप परमार निवासी रामनगर अपने परिजनों के साथ राम नगर चौराहे पर एक दुकान पर आए थे। तभी मुंह ढके हुए दो बदमाश दो पहिया वाहन पर सवार होकर आए और उनकी चेन पर झपट्टा मारा। चेन टूट गई और आधी चैन कालर पर फंसी रह गई और आधी बदमाश ले गए।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।