देवास। सोनकच्छ की बेटी निरंजना मालवीय को जज बनने पर भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी ने उनके निवास पहुंचकर सम्मानित किया।
सोनकच्छ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एड. मोहनलाल मालवीय की पुत्रवधू निरंजना योगेश मालवीय व्यवहार न्यायाधीश चयनित हुई। जिनके चयन पर भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी देवास टीम ने जिलाध्यक्ष हीरो सोलंकी के नेतृत्व में उनके निवास सोनकच्छ पहुंचकर बधाई देते हुए सम्मानित किया गया।
पूरी टीम ने उन्हे समाज का गौरव बताया। इस दौरान आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष रामप्रसाद दुजावरा, बसद जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह रेकवाल, एड. प्रिति मालवीय सहित परिजनों ने बधाई दी।