खेती किसानीदेवास

देवास जिले में चना एवं सरसों फसल का पंजीयन 10 मार्च तक


देवास। जिले में चना एवं सरसों फसल का पंजीयन 20 फरवरी  से 10 मार्च तक किया जाएगा। उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में गेहूं उपार्जन के पंजीयन के लिए बनाये गये सभी पंजीयन केन्द्रों पर किसान भाई चना एवं सरसों फसल का उपार्जन के पंजीयन करा सकते हैं।

पंजीयन के लिए भूमि की खसरा बी-1, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, आवश्यक सहपत्र लेकर जाए। जिले के सहकारी केन्द्रों के अतिरिक्त किसानभाई एम.पी. ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेन्टर, लेाक सेवा केन्द्र पर एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर भी पंजीयन करा सकते हैं।

sardana
san thome school
Sneha
Back to top button