कन्नौददेवास

ब्लैकमैलिंग में जिलाबदर हो चुका आरोपी अब दुष्कर्म पीड़िता का विडियो वायरल करने पर गिरफ्तार

पत्रकार बन कर सोशल मीडिया में विडियो डाल कर करता था ब्लैकमेल

  • पूर्व से दर्ज हैं कई ब्लैक मेलिंग, मारपीट व अडीबाजी के प्रकरण
  • कई विभाग के कर्मचारियों, व्यापारियों को भी भयभीत करता था सोशल मीडिया पर वीडियो खबर डालने के नाम पर
  • पूर्व में रह चुका है जिलाबदर

देवास लाइव. देवास जिले के थाना कन्नोद पुलिस ने जिलाबदर हो चुके आरोपी चंचल भारतीय को गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले जिलाबदर भी किया जा चुका है इसके बाद वह इंदौर रहने चला गया। इस पर पत्रकार बनकर की लोगों को ब्लैकमेल और अडिबाजी के आरोप लगते रहे हैं. हाल फ़िलहाल एक दुष्कर्म पीडिता का विडियो इसने वायरल किया जिस पर पुलिस ने कार्यवाही की है.
थाना कन्नौद अंतर्गत दिनांक 27.09.2023 को एक पीडिता ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसका फर्जी मंगेतर बनकर एक युवक द्वारा उसका शाररिक शोषन किया गया व दबाव बनाकर धमकी देकर बुलाया गया और शारीरिक शोषण किया गया और कुछ लोगो ने कमरे के बाहर उसके साथ अभद्र्ता कर विडियो बनाकर वायरल कर दिया गया। जिसके डर व लज्जा के कारण वह घर छोडकर चली गई और आत्महत्या जैसा कदम उठाना चाहती थी।
परिजनो की समझाईश पर थाना रिपोर्ट करने आई रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर विवेचना के दौरान आरोपी शुभम उर्फ रियाज पिता मुंशीखा निवासी कन्नौद को गिरफ्तार किया गया व सोशल मिडिया और तकनीकी आधारो पर पता चला कि सोशल मिडिया फेसबुक, व्हाटसअप पर उक्त विडियो चंचल नामक युवक द्वारा वायरल किया गया है। उपरोक्त आधार पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी चंचल पिता छोटेलाल भारतीय निवासी पशुपति नाथ विहार कालोनी कन्नौद हाल मु. 116 राजस्व ग्राम छत्रीपुरा इन्दौर को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से उसका मोबाईल जिससे विडियो जप्त किया गया है। आरोपी सोशल मिडिया के माध्यम से खबरे डालने के नाम पर कई विभाग के कर्मचरियो, व्यापारियों को परेशान करने का आदि है। इसके विरूध्द पूव से कई मारपीट, जातीय हमले, अवैध वसुली, अडबाजी सटटे के प्रकरण दर्ज है।
san thome school
Sneha
Show More
Back to top button