देवासनगर निगम

बेशर्म के पेड़ लगाए शायद सोई निगम जाग जाए, नवरात्रि का त्यौहार मुहाने पर, शहर की सडक़े गड्डो से भरी

देवास। नगर में नवरात्रि पर्व का विशेष महत्व है। नौ दिनों तक देवास और आसपास जिलों की जनता माँ चामुंडा और माँ तुलजा भवानी के दर्शन के लिए देवास आती है। ऐसे में देवास नगर निगम की जिम्मेदारी है कि शहर की सडक़ो को गड्ढों से मुक्त कर दुर्घटनाओं से बचाया जाए। किंतु निष्क्रिय जनप्रतिनिधि मौन है। ऐसा ही बीमा रोड जो पूरी तरह से खराब हो चुका है। बड़े-बड़े गड्ढों से आए दिन दुर्घटनाएं होती है।
नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि राहुल पवार ने विगत दिनों देवास आयुक्त रजनीश कसेरा और महापौर गीता अग्रवाल से जर्जर हो चुके बीमा रोड की शिकायत कर ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही कर सडक़ को दुरस्त करने की मांग की थी। किंतु संबंधित जवाबदारों द्वारा आज दिनांक तक सडक का मरम्मतिकरण नही किया गया, जिससे सडक़ की हालत पहले से भी ओर भी ज्यादा जर्जर हो चुकी है। परंतु निगम द्वारा ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्यवाही क्यों नहीं की गई। उस सडक़ की गुणवत्ता की जाँच क्यों नहीं की गई। इसी के विरोध मे गुरूवार को राहुल पंवार के नेतृव में सडक़ के गड्डों पर बेशरम के पेड़ लगाए, ताकि नवरात्रि से पहले निगम और प्रशासन जागे और मार्ग को दुरस्त करवाए। हमारी मांग है कि देवास शहर के विभिन्न वार्डो में नवरात्रि से पहले साफ-सफ़ाई कराकर, खराब सडक़ो को तत्काल ठीक किया गया। अंधेरे वाले इलाकों में लाइटे अलग से लाइटे लगाई जाए, ताकि जनता को त्यौहारों में आवागमन हेतु असुविधा न उठाना पड़े। इस दौरान दुष्यंत पांचाल, नरेंद्र डोंगरा, महेंद्र ठाकुर, भीम दायमा , आशीष जोशी, रवि देवड़ा, राहुल कुमावत, लोकेश गोस्वामी, मनोज परमार, पिंटू पांचाल, महेश राठौर, राजवर्धन सिंग, शिवांश निगम व अन्य रहवासी व कांग्रेसजन उपस्थित थे। उक्त जानकारी रितेश विजयवर्गीय ने दी।
Sneha
san thome school
Back to top button