अपराधदेवास

शिकार करते हुए पकड़ा गया फरार कुख्यात चंदन तस्कर

देवास। वन परिक्षेत्र देवास में एक वर्ष से फरार कुख्यात चंदन तस्कर वन्य प्राणीयो का शिकार एवं चंदन की तस्करी करते हुए आरोपी को नागदा जंगल से गिरफ्तार किया गया। वन संरक्षक पी एन मिश्रा के निर्देशन में वन मंडल देवास में वन अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत वन परिक्षेत्र अधिकारी डी एस चौहान के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र देवास की बरोठा बीट में मोटरसाइकल द्वारा चंदन की तस्करी करते हुए एक आरोपी से एक मोटरसाइकिल क्रमांक एम.पी.41 एमटी 4322 एवं  13 नग चंदन वजन 60 किलोग्राम जप्त किया गया था । जिसमें आरोपी मौके से फरार हो गया था। जिसकी एक वर्ष से तलाश की जा रही थी ।

दिनांक 28/ 12 /2022 को मुखबिर की सूचना पर वन भ्रमण के दौरान रात को नागदा बिट के जंगल में जाल एवं फंदा डालकर शिकार की टोह में बैठा फरार आरोपी संतोष पिता लालू निवासी जगदीशपुरा देवास को मोके  पर पकड़कर तीन नग जाल एक मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 41 एमएन 8148 तथा छह नग चंदन वजन 11.500 किलोग्राम 2 कुल्हाड़ी, 2 दराता, कुल मूल्य लगभग 100000 है। आरोपी के खिलाफ प्रकरण क्रमांक 253/07/ 28. 12. 2022 पंजीबद्ध कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। ज्ञात हो कि नागदा जंगल में 15 दिवस पूर्व में तेंदुआ विचरण करते हुए बीट गार्ड  नागदा द्वारा प्रत्यक्ष रूप से देखा गया था, उसी स्थल के पास आरोपी शिकार के लिए घात लगाकर बैठा था जो कि काफी संवेदनशील था समय पर कुख्यात आरोपी को पकडऩे पर वन्य प्राणी का शिकार नहीं हो पाया। पूरी कार्रवाई के दौरान परीक्षेत्र सहायक किशन कुरील देवास ए, सुरेश नरवरिया बिटकार्ड बरोठा ,गणपत सिंह तवर बीड गार्ड नागदा, अंकित मंडलोई, दिनेश चोधरी रेस्क्यू दल के सदस्य सदस्यों द्वारा कार्यवाही की गई।

Sneha
san thome school
Back to top button