देवासप्रशासनिक

जिला चिकित्सालय देवास में पदस्थ डॉ एन.के.सक्सेना और सीएमएचओ कार्यालय स्थापना प्रभारी प्रकाश साठे सेवानिवृत्तस, दी विदाई

सीएमएचओ डॉ शर्मा और सिविल सर्जन डॉ विजयकुमार सिंह ने शाल श्रीफल देकर दी भव्य विदाई

देवास.  31 दिसम्बर 2022 को जिला चिकित्सालय, देवास में पदस्थ डॉ नरेन्द्र कुमार सक्सेना एम.डी मेडिसीन, सीएमएचओ कार्यालय-स्थापना प्रभारी प्रकाश साठे ,दोनों के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह में समस्त वार्ड,/सेक्शन के चिकित्सक स्टाफ द्वारा उन्हें समानित कर बधाई शुभकामनाओं के साथ विदाई दी गई । इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ एम.पी शर्मा ,सिविल सर्जन डॉ विजयकुमार सिंह ,आरएमओ डॉ अजय पटेल, डॉ एम.एस गोसर, डॉ सुनिल तिवारी, डॉ आर.के. शर्मा डॉ अतुल बिडवई, डॉ अतुल पवनीकर,डॉ एस के. खरे ,डॉ शोभा राणा, डा. नीता पंडित, डॉ बसंत सारस्वत,डॉ पी.के.गुप्ता,डॉ बी.आर.शुक्ला सहित चिकित्सक विशेषज्ञ ,जिला मीडिया अधिकारी कमलसिंह डावर ,डीपीएम कामाक्षी दुबे ,स्थापना प्रभारी धीरज वाघमारे ,लेखा शाखा प्रभारी आनंदीलाल टेलर, अशोक वर्मा एवं समस्त सेक्शन के अधिकारी,कर्मचारी व स्टाफ उपस्थित हुए।

डॉ.एन.के.सक्सेना वरिष्ठ मेडिकल विशेषज्ञ शासकीय सेवा में फरवरी सन 1989 में बतौर मेडिकल ऑफिसर जिला भिण्ड मे जिला अस्पताल में पदस्थ हुए सिहोर जिले मे जिला प्रशिक्षण केन्द्र प्रभारी के रूप मे सेवाये दी जिला चिकित्सालय देवास में सन 1999 में पदस्थ हुए। यहा मेडिकल ऑफिसर रहते हुए भी मेडिकल विशेषज्ञ की सेवाये दी और सन् 2012 मे एमडी मेडिसीन हेतु चयन हुआ 2 साल जीएमसी भोपाल मे एमडी मेडिसीन विशेषज्ञ की उपाधि ली एवं पुनः देवास पदस्थ हुए शासकीय सेवा मे 33 वर्ष सेवायें दी जिसमे 23 साल तक लगातार सेवाये दी देवास वासियों को वर्तमान मे एम.डी.मेडिसीन विशेषज्ञ के रूप में अनेक लोगों का उपचार कर नया जीवनदान दिया। डॉ.एन.के.सक्सेना द्वारा दिये उपचार के सम्बंध मे जिले में अलग पहचान है सामान्य व्यक्तित्व एवं मिलनसार हमेशा विनम्रता और धैर्य के साथ मरीजों से व्यवहार करते हुए उपचार किया ।

श्री प्रकाश साठे देवास के रहने वाले शासकीय सेवा मे सन 16 दिसम्बर 1987 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सतवास मे सहायक ग्रेड-3 के पद पर पदस्थ हुए। तत्पश्चात सन् 1998 मे कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी देवास में लेखा शाखा मे पदस्थपना हुई नियमित कार्य करते हुए इन्हे सन् 2012 मे स्थापना शाखा प्रभारी बनाया गया। इनके द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय मे सेवाये दी,जीपीएफ शाखा मे सेवानिर्वत कर्मचारियों के भुगतान संबंधित कार्य किया एवं सन् 2021 मे पुनः सीएमएचओ कार्यालय मे स्थापना शाखा प्रभारी बनाया गया जब से निरन्तर सेवाये देते हुए विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये कार्य दायित्व का इनके द्वारा पुर्ण निष्ठा से कार्य करते हुए  35 साल कीे शासकीय सेवा पुर्ण की, 31 दिसम्बर 2022 को सेवानिर्वत हुए ।

डॉ.एन.के.सक्सेना वरिष्ठ मेडिकल विशेषज्ञ एंव श्री प्रकाश साठे देवास के सेवानिर्वत होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम.पी.शर्मा सिविल सर्जन डॉ विजयकुमार सिंह द्वारा इन्हे शाल श्रीफल देकर एवं पुष्पमालाओं से कार्यालय के अधिकारीयो एवं कर्मचारियों द्वारा इन्हें समानित कर बधाई शुभकामनाओं के साथ भव्य विदाई दी गई ।
इस अवसर पर दोनो सेवानिर्वत साथियो ने  कहा कि सेवाकाल के दौरान समस्त अधिकारीयों एवं कर्मचारी का स्नेह और सहयोग मिला सभी साथियों की भाषा शैली और व्यवहार से हमेशा उन्हे परिवार की तरह स्नेह मिला । कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया अधिकारी कमलसिंह डावर, ने किया एवं आभार डॉ. अतुलकुमार पवनीकर ने माना

Sneha
san thome school
Back to top button