देवास। अपराध के मैनेजमेंट और थाने के रखरखाव पर हुए सर्वे में देवास जिले के सिविल लाइन थाने को देश भर में दसवां स्थान मिला है। मध्य प्रदेश से सिर्फ दो थाने टॉप टेन में चयनित हुए हैं जिसमें से एक सिविल लाइन थाना है।
जुलाई माह में crime and criminal tracking networking system (CCTNS ) में दर्ज अपराधों के आधार पर राष्ट्रीय स्तर Government of Indian ministry of Home affairs की सर्वे टीम के द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष में उसमें घटित होने वाले अपराधों एवं प्रतिबंधात्मक कार्रवाइयों, थाने के रखरखाव आदि के संबंध में उत्कृष्ट थानों का चयन किया गया था। मध्य प्रदेश के दो चयनित किए गए थानों में एक थाना सिविल लाइंस जिला देवास का था। इस सर्वे टीम के द्वारा किए गए सर्वे के आधार पर सभी मानकों पर खरा उतरते हुए जिला देवास के थाना सिविल लाइंस के द्वारा भारतवर्ष के उत्कृष्ट 10 थानों में स्थान ग्रहण किया है।