देवासनगर निगम

स्वच्छता सर्वेक्षण अंतर्गत रेड स्पॉट, येलो स्पॉट को चिन्हित कर की गई सफाई

देवास। नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण अंतर्गत ‘सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ’ अभियान के तहत शहर में विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों के माध्यम से सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत, स्वच्छता टीम ने सार्वजनिक एवं व्यावसायिक क्षेत्रों में रेड स्पॉट (पान, तंबाकू के लाल दाग) और येलो स्पॉट (यूरिन मूत्र के पीले दाग) को चिन्हित कर जेटिंग मशीन द्वारा सफाई की।

नगर निगम के स्वच्छ भारत मिशन के अरुण तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि आगे भी शहरी स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए सफाई अभियान निरंतर जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि नगर निगम की स्वच्छता टीम नियमित रूप से शहर के सभी क्षेत्रों में स्वच्छता कार्य करेगी ताकि शहर को स्वच्छ और स्वस्थ रखा जा सके।

इस अभियान के तहत, नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे अपने आसपास सफाई बनाए रखें और नगर निगम के साथ सहयोग करें। स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए नागरिकों की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। नगर निगम ने यह भी बताया कि भविष्य में और भी तकनीकी उपकरणों और संसाधनों का उपयोग कर स्वच्छता कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा।

san thome school
Sneha
Back to top button