देवास, 02 अगस्त 2024: देवास जिले में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार परिवहन विभाग ने स्कूल बसों और यात्री बसों की जांच की। इस अभियान में नियम विरुद्ध संचालन पर लगभग 35 हजार रूपये का शमन शुल्क वसूला गया।
जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार स्कूल बसों की सूक्ष्मता से जांच की गई। निरीक्षण में सेन्ट्रल इंडिया एकेडमी, सेन थॉम एकेडमी, डी.पी.एस. एकेडमी सहित अन्य स्कूलों के वाहनों को जांचा गया और सुरक्षा मानकों का पालन करने के निर्देश दिए गए।
यात्री बसों में ओवरलोड और दस्तावेजों की जांच भी की गई। वाहन चालकों और स्कूल बस संचालकों को बारिश के दौरान पुल, पुलिया या रपटों पर जल भराव की स्थिति में वाहन पार न करने के निर्देश दिए गए।