देवास

सीएम राइज सन्नोड की छात्रा सलोनी पटेल खगोलीय ज्ञान परीक्षा में प्रथम

देवास। सीएम राइज विद्यालय सन्नोड के प्राचार्य मेहरबान सिंह पारसनिया ने बताया कि 10 फरवरी 2022 को उज्जैन में आयोजित खगोलीय ज्ञान परीक्षा में विद्यालय की छात्रा सलोनी पटेल कक्षा 12 वी कला संकाय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । द्वितीय चरण के अन्तर्गत दिनांक 24 से 26 मई2023 तक शा. जीवाजी वेघशाला उज्जैन में प्रशिक्षण रखा गया है। जिसमें छात्रा को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। छात्रा के साथ में विघालय की शिक्षिका तरुणा पटले भी प्रशिक्षण स्थल पर साथ रहेगी। छात्रा की इस उपलब्धि पर समस्त गांव वासियों ओर विघालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया। साथ ही विद्यालय के प्राचार्य मेहरबान सिंह पारसनिया ओर समस्त स्टाफ ने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।

Sneha
san thome school
Back to top button