खातेगांवदेवास

निर्वाचन आयोग ने खातेगांव और भौंरासा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को हटाया, कई अन्य भी स्थानांतरित

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन द्वारा राज्य शासन को तीन अधिकारियों के तत्काल स्थानांतरण आदेश जारी करने के आदेश दिये गये है। श्री राजन द्वारा भोपाल नगर निगम में लगातार वर्ष 2020 से पदस्थ अपर आयुक्त वित्त श्री गुणवंत सेवतकर और भोपाल जिले में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव, भोपाल संसदीय क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी श्री अरूण कुमार श्रीवास्तव के बड़े भाई हैं और श्री हंस कुमार झिंझोर थाना प्रभारी यातायात जिला बुरहानपुर को 6 वर्ष से अधिक जिले में पदस्थापना के कारण स्थानांतरण तत्काल करने के निर्देश दिये गये हैं।

गौरतलब है कि पूर्व में मुरैना जिले में लगातार 6 वर्षों से पदस्थ श्री रोहित सिंह (प्रभारी यातायात), थाना प्रभारी (जीआरपी थाना) ग्वालियर श्री पंकज दीवान की पदस्थापना उनके गृह जिले ग्वालियर में ही होने के कारण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद भौंरासा जिला देवास श्रीमती सविता सोनी की एक ही जिले में 3 वर्ष अधिक समय से पदस्थापना होने के कारण, श्री बलराम सिंह तोमर एसआई क्राइम ब्रांच इंदौर को सात वर्ष से लगातार पदस्थापना, श्रीमती सोनाली गुप्ता उपनिरिक्षक पुष्पराजगढ़ को जिला अनुपपूर में पदस्थापना 6 वर्ष होने के कारण, श्री शिवकुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को गृह जिला उमरिया होने के कारण, श्री यू एन मिश्रा प्रभारी जिला अधिकारी दतिया, श्री मनीष उदैनिया प्रभारी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग दतिया को शिकायत के आधार पर, श्री देवेन्द्र तिवारी जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम रीवा, सुश्री अपूर्वा सक्सेना सीईओ जनपद पंचायत बैतूल को पदस्थापना 3 वर्ष से अधिक होने के कारण, श्री महेन्द्र वशिष्ठ मुख्य नगर पालिका अधिकारी नीमच, श्री निखिलेश चिंतामन प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी खातेगांव जिला देवास, श्री अनिल इनवाती उप यंत्री आरईएस उमरिया, श्री रितेश चौहान सीईओ जनपद पंचायत परसवाड़ा जिला बालाघाट, श्री सुशील पटेल थाना प्रभारी टिमरनी जिला हरदा और श्री रामानुज मिश्रा प्रभारी सीएमओ नगर परिषद शाहगंज को शिकायतों एवं अन्य कारणों से स्थानांतरित किया जा चुका है।

san thome school
Sneha
Show More
Back to top button