देवासप्रशासनिक

कलेक्टर श्री शुक्ला के निर्देश पर आदिवासी महिला की कृषि भूमि से अवैध कब्जा हटवाकर भूमि का कब्जा महिला को सौपा

देवास। कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला को जनसुनवाई में आवेदिका मलिकाबाई पति भगवत निवासी ग्राम कालूखेडी द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत कर निवेदन किया था कि उनकी ग्राम राजपुरा स्थित नीजि भूमि पर जीवनसिंह पिता पर्वतसिंह , तुफानसिंह पिता प्रेमसिंह द्वारा अवैध कब्जा कर लिया है। उन्होंने अवैध कब्जा हटाये जाने की मांग की थी।

कलेक्टर श्री शुक्ला के निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए तहसीलदार देवास श्री राजकुमार हलदर द्वारा मौके पर मय पटवारी ग्राम राजपुरा , ग्राम कोटवार के साथ उपस्थित होकर आवेदिका को कब्जा दिलाये जाने की कार्यवाही की गई वक्त कार्यवाही मौके पर आवेदिका मलिकाबाई, सहकृषक दिलिप पिता समंदरसिंह , महेन्द्र पिता हिन्दूसिंह निवासी सुतारखेडा , कृष्णा पिता हरिसिंह निवासी ग्राम कालूखेडी एवं अन्य पंचों की उपस्थिति में भुमि की सीमा आवेदिका को समझाकर भूमि का कब्जा सौंपा गया । मौके पर ही आवेदिका की ओर से ट्रेक्टर बुलवाकर उक्त भूमि को हकवाया गया ।

Sneha
san thome school
Show More
Back to top button