देवास लाइव। देवास के शराब कारोबारी मनप्रीत सिंह जुनेजा की गाड़ी पर भोपाल रोड बायपास चौराहे पर अज्ञात आरोपियों ने ब्रिज के ऊपर से भारी पत्थर फेंका जो की गाड़ी की छत पर लगा।
गाड़ी में मनप्रीत सिंह अपने दोस्त के साथ पेमेंट लेकर ऑफिस लौट रहे थे। हफ्ते पर पहले भी मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने उनकी कार को रोकने का प्रयास किया था। बताया जा रहा है कि रुपए लूटने के प्रयास में अज्ञात आरोपियों द्वारा यह कृत्य किया जा रहा है।
बैंक नोट प्रेस थाना पुलिस ने मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।