खातेगांवदेवास

जनपद पंचायत खातेगांव की अध्यक्षा का आरोप, दलित होने के कारण किया जा रहा है अपमान

देवास लाइव। जनपद पंचायत खातेगांव की महिला अध्यक्ष सलिता धनवारे ने आरोप लगाया कि दलित होने के कारण उन्हें कार्यक्रमों में नहीं बुलाया जाता। राज्यपाल के नाम लिखे पत्र में उन्होंने जनपद की सीईओ अंकिता अलावा पर आरोप लगाया है कि वह भाजपा के नेताओं को मुख्यधारा में बैठा कर सम्मान देती हैं और उन्हें कार्यक्रम की सूचना तक नहीं देती। इस तरह का अपमान दलित होने के कारण किया जा रहा है।

Ebenezer
central malwa school
Sneha
Back to top button