देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

सिमरोल स्थित ढाबे पर हुई थी मारपीट, अगले दिन मौत

7



देवास लाइव। राधागंज क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की सिमरोली स्थित एक ढाबे में मारपीट के बाद देवास आकर मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर के राधागंज क्षेत्र में रहने वाले युवक दीपक पिता बालमुकुंद ठाकुर उम्र 29 वर्ष अपने साथियों के साथ एक मान के कार्यक्रम में गया था। लौटते समय खंडवा रोड स्थित सिमरोल के पास एक ढाबे पर कुछ युवकों से विवाद हो गया जिसके बाद उसके चार पांच साथियों ने मिलकर दीपक की पिटाई कर दी। घायल युवक के साथी उसका उपचार करवाकर देवास आ गए। युवक रात में सोया सुबह उठा और दिनभर ठीक-ठाक था अचानक शाम को मौत हो गई।
जब युवक को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगे तो शरीर पर चोट के निशान देखे गए। इसके बाद पता चला कि युवक के साथ मारपीट हुई है। फिलहाल जिला अस्पताल स्थित पुलिस चौकी में मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है। देर रात परिजन प्रकरण दर्ज करने के लिए सिमरोल गए थे।