अपराधदेवास

वीडियो: सोनकच्छ पुलिस को बड़ी सफलता, 35 हजार का इनामी पकड़ा गया, 10 लाख का माल जप्त

वीडियो देखें 👆
Dpr ads square

देवास। देवास पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित कर हाईवे पर लूट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया गया।जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 11.12.22 को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 35 हजार का ईनामी बदमाश जितेन्द्र सिंह अपने सदस्यों के साथ क्षेत्र घूम रहा है।

सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) सोनकच्छ के निर्देशन में तीन थाना प्रभारी अपनी अपनी टीमों के साथ कंजर डेरा एवं अन्य स्थानों पर दबिश दी गई थी। दबिश के दौरान पुलिस को देखकर डेरे से कंजर भाग गये थे। पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर जितेन्द्र सिंह एवं उसके सदस्यों को पकड़ा गया एवं उनसे पूछताछ करने पर पता चला की उक्त आरोपी हाईवे पर लूट की घटनाओं को अंजाम देते है। इन्होने मध्यप्रदेश सहित महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान,आध्रप्रदेश, तामिलनाडु, कर्नाटक, हरियाणा सहित अन्य प्रदेशों में हाइवे पर चलने वाले ट्रको में लूटकी घटनाओं को अंजाम दिया है।यह भी बताया गया कि जितेंद्र की काफी समय से पुलिस को तलाश थी। इसे पकड़ने के लिए डेरो पर दबिश भी दी गई,लेकिन सफलता हासिल नहीं लगी।अन्य प्रदेश से भी पुलिस लूट के संबंध में देवास आ चुकी है। लेकिन उस समय भी यह आरोपी हाथ नहीं लग सके। अब यह गिरोह पुलिस की गिरफ्त में है जिसका पर्दाफाश आज किया गया है अन्य प्रदेश की पुलिस को भी इसकी सूचना दी जाएगी।

जप्तशुदा सामग्री-
फ्रीज,वाशिंग मशीनें, इलेक्ट्रानिक साम्रगी कार्टून्स एवं मोटर साइकिले लगभग कीमत 10 लाख का मश्रुका जप्त।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम-
1. जितेन्द्र सिंह पिता हटेसिंह कंजर उम्र 29 साल निवासी ग्राम ओढ

2. भुपेन्द्र पिता गोपाल कंजर जाति कंजर उम्र 22 साल निवासी कंजर डेरा ग्राम ओढ

3. शेर सिंह उर्फ शेरू पिता सज्जन सिंह सिसोदिया जाति कंजर उम्र 23 साल निवासी ग्राम ओढ

4.रितेष उर्फ नितेष पिता हटेसिंह कंजर उम्र 21 साल निवासी ग्राम ओढ

इनका रहा सराहनीय कार्य-
उक्त सराहनीय कार्य में अअपु सोनकच्छ पी. एन. गोयल, थाना प्रभारी सोनकच्छ निरी. नीता देअरवाल, उनि विजेन्द्र सौंलकी, उनि नरेन्द्र अमकरे, उनि सुषमा भास्कर, सउनि मान सिंह, प्र. आर. भीमलाल, प्र. आर. शिव कुमार, प्रआर. शान्तिलाल, प्रआर. मोहन, प्रआर शैलेन्द्र राणा आर. विकास, आर. लक्ष्मण, आर.सुधीर, आर. जोगेन्द्र, आर. संदीप, आर. लोकेश, म.आर. सुगन, सैनिक मांगीलाल, सायबर सेल प्र.आर. शिवप्रताप सिंह,प्रआर सचिन की सराहनीय भूमिका रही।

central malwa school
Sneha
sandipani 1 month
Ebenezer
Back to top button