देवास

देवास में अंधाधुंध बिजली कटौती से लोग हलाकान, विधायक ने ली अधिकारियों की क्लास



देवास लाइव। देवास में पिछले कुछ दिनों से मेंटेनेंस के नाम पर अंधाधुंध बिजली कटौती की जा रही है। देवास विधायक गायत्री राजे पवार ने बिजली कटौती का मामला संज्ञान में आने पर एचटी लाइन के इंजीनियर पंकज मतकर और अधीक्षण यंत्री जैन को दी चेतावनी दी है। सभी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने की हिदायत भी दी है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों देवास शहर में लगातार अंधाधुंध बिजली कटौती की जा रही है। सूत्र बताते हैं कि लाइन फाल्ट और मेंटेनेंस के नाम पर परमिट लिया जाता है और उस पर प्राइवेट काम किया जाता है। मामले में सूत्र यह भी बताते हैं की हाई टेंशन लाइन के एक अधिकारी इंजीनियर खुद ठेकेदार भी बन बैठे हैं। लाइन या खंबे विस्थापन का कोई भी आवेदन आता है तो वह अपने प्राइवेट कर्मचारियों से यह काम करवाते हैं। इस काम के लिए परमिट मेंटेनेंस के नाम पर लिया जाता है। सूत्र तो यह भी बताते हैं कि इस दौरान लगने वाला सामान भी एमपीईबी का लगाया जाता है जबकि उसे प्राइवेट खरीदा जाना चाहिए। इसी भ्रष्टाचार के चलते देवासवासी पिछले कुछ महीनों से अंधाधुंध बिजली कटौती झेल रहे हैं। जबकि सरकार द्वारा बिजली की कोई कमी नहीं है।

अब देखने वाली बात होगी कि विधायक की क्लास के बाद बिजली अधिकारी कितना सुधरते हैं।

Sneha
san thome school
Back to top button