देवास: बीएनपी पुलिस ने नकबजनी के 02 शातिर आरोपी कंजरों को किया गिरफ्तार, ₹1.20 लाख रुपये का माल जब्त [Dewas Burglary Arrest, Gold Silver Recovery]

257

देवास (Dewas), मध्य प्रदेश। पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) पुनीत गेहलोद के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीरसिंह भदौरिया एवं उपपुलिस अधीक्षक श्री संजय शर्मा के मार्गदर्शन में थाना बी.एन.पी. पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नकबजनी (Burglary) के 02 शातिर आरोपी कंजरों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी किया गया लगभग ₹1,20,000 रुपये (Rs 1.2 Lakh) का सोना-चांदी का माल (Gold and Silver Jewelry) बरामद किया है।

यह है पूरा मामला (Case Details)

​थाना बी.एन.पी. क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नौसराबाद (Nausarabad) में दिनांक 06.11.2025 की रात फरियादी कुमेरसिंह डांगी के घर में ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी (Theft) की वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना के संबंध में थाना बी.एन.पी. पर अप.क्र 1044/25 धारा 331 (4), 305 (ए) के तहत अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला (FIR) दर्ज किया गया था।

​थाना प्रभारी बी.एन.पी. के नेतृत्व में तत्काल एक टीम गठित की गई। टीम ने अज्ञात आरोपियों की पतारसी (Search) शुरू की और त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 06.11.2025 को ही दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी और बरामद माल (Arrested Accused and Recovered Goods)

​गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रवि पिता सत्यनारायण झांजा (उम्र अज्ञात) और राजेश उर्फ मोडा पिता बनवारी लोधी (उम्र 32 साल) के रूप में हुई है, जो दोनों कंजर डेरा, टोंक कला के निवासी हैं।

​पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नकबजनी में गया कुल ₹1,20,000 रुपये का चोरी का सामान जब्त किया है, जिसमें निम्न वस्तुएं शामिल हैं:

  1. ​सोने के कान के 02 टाप्स (Gold Tops)
  2. ​कमर में बांधने की चांदी की कमर बंध (Silver Waistband)
  3. ​02 चांदी की पायल (Silver Anklets)
  4. ​01 चांदी का मंगल सूत्र (Silver Mangal Sutra)
  5. ​बच्चे के हाथ के चांदी के 02 कड़े (Silver Bangles for Child)
  6. ​01 जोड़ी चांदी की बिछुड़ी (Silver Toe Rings)

​पुलिस ने बताया कि आरोपियों से अन्य चोरी के अपराधों (Other Crimes) के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

सराहनीय योगदान (Commendable Contribution)

​इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक अमित सोलंकी, उ.नि. गोपाल चौधरी, उ.नि. हिमांशु पाण्डे, स.उ.नि. कमलसिंह ठाकुर, स.उ.नि हितेन्द्र चन्द्रवंशी, आर 1014 संदीप यादव, आर. 167 दिपेन्द्र व, आर.208 शंकर पटेल, प्र आर चालक रसीद खान, एवं सै.57 हेमराज की महत्वपूर्ण भूमिका और योगदान सराहनीय रहा।