अपराधदेवास

बस स्टैंड पर चाकूबाजी: यादव समाज ने एसपी कार्यालय में दिया ज्ञापन

मुख्य बिंदु:

  • 4 अप्रैल को बस स्टैंड पर अभिषेक यादव पर चाकू से हमला।
  • यादव समाज और अन्य संगठनों ने एसपी कार्यालय में ज्ञापन दिया।
  • तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार।
  • फरार आरोपी और मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी की मांग।
  • सीएसपी ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।

घटना का विवरण:

4 अप्रैल को देवास बस स्टैंड पर अभिषेक यादव नाम के व्यक्ति पर मनन परिहार, मनीष भालसे, अकील पठान, गोपाल नामदेव और अन्य लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए।

यादव समाज का विरोध:

इस घटना के बाद यादव समाज और अन्य संगठनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी कार्यालय में ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं, लेकिन एक आरोपी मनन परिहार अभी भी फरार है।

मांग:

यादव समाज ने फरार आरोपी मनन परिहार और इस घटना के मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।

सीएसपी का आश्वासन:

एसपी कार्यालय में ज्ञापन देने के बाद सीएसपी ने जल्द ही इस मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

उपस्थित लोग:

इस ज्ञापन में पूर्व पार्षद अर्जुन यादव, पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव, क्षेत्रीय पार्षद रामदयाल यादव, हीरालाल यादव, मुन्नालाल यादव, उदयभानु यादव, नत्थूलाल यादव, महेश यादव, जगदीश यादव सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dewas Live (@dewaslive)

san thome school
Sneha
Back to top button