देवासपुलिस

देवास: नशे में धुत्त युवकों ने पुलिस पर किया हमला

देवास में लगातार बढ़ती गुंडागर्दी अब पुलिस पर भी हमला करने लगी है। हाल ही की एक घटना में, दो युवकों ने नशे की हालत में पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। आरोपी रवि पिता कांतीलाल भूतिया (उम्र 30 साल) निवासी कैलादेवी मंदिर के पास, देवास और सौरभ पिता दिलीप भूतीया (उम्र 25 साल) निवासी औम साई विहार कॉलोनी, देवास हैं।

यह घटना 18 जुलाई 2024 को रात 1:50 बजे गोकूलधाम गार्डन के पास हुई। उस समय सहायक उप निरीक्षक अशोक चौधरी रात की गश्त ड्यूटी पर थे। इसी दौरान दो युवक गोकुल गार्डन के पास खाली प्लाट पर शराब पी रहे थे। जब उन्हें रोका गया तो नशे में धुत्त आरोपियों ने पुलिस को गालियाँ दीं और लोहे की रॉड से हमला कर जान से मारने की धमकी दी।

फरियादी अशोक चौधरी ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मामले में 132, 121(2), 351(2), 221, और 3(5) बी एन. एस जैसी धाराएं लगाई गई हैं।

यह घटना दर्शाती है कि देवास में गुंडों के हौसले कितने बुलंद हो गए हैं। पुलिस को इन गुंडों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है।

san thome school
Sneha
Back to top button