देवास, 12 नवंबर 2025:
देवास पुलिस ने एक बड़े फ्रॉड का पर्दाफाश करते हुए एक ऐसे युवक और युवती को गिरफ्तार किया है, जो दुकानदारों को डिजिटल पेमेंट (PhonePe) का फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर ठगी कर रहे थे। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपियों ने इस ठगी की योजना इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक ‘रील’ देखकर बनाई थी।
घटना का विवरण
यह मामला तब सामने आया जब दिनांक 05.11.2025 को देवास के एमजी रोड स्थित रत्नराज ज्वेलर्स के संचालक दिलीप सोनी (60 वर्ष) ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। फरियादी ने बताया कि 04 नवंबर को शाम करीब 6 बजे एक पुरुष और महिला उनकी दुकान पर आए और ₹6,700 मूल्य की चांदी की पायल और दो अंगूठियाँ खरीदीं।
आरोपियों ने भुगतान के लिए दुकान पर लगे PhonePe QR कोड को स्कैन करने का दावा किया और एक फर्जी पेमेंट स्क्रीनशॉट दिखा दिया। जब दुकानदार ने अपने खाते की जांच की, तो उन्हें कोई राशि प्राप्त नहीं हुई। पूछताछ करने पर, आरोपी जल्दी में सामान लेकर अपनी मोटर साइकिल से फरार हो गए।
जांच में यह भी पता चला कि इसी युवक-युवती ने नावेल्टी चौराहे पर एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान से भी ₹18,500 की LED TV इसी ‘फ्रॉड ऐप’ के माध्यम से फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर खरीदी थी।
‘ऑपरेशन त्रिनेत्रम’ से हुई गिरफ्तारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक (SP) देवास श्री पुनीत गेहलोद ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) श्री जयवीर सिंह भदौरिया और नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) श्री सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी निरीक्षक श्री श्यामचंद्र शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने देवास पुलिस के “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत जनसहयोग से लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई और दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
इंस्टाग्राम रील से मिला आईडिया
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्हें ठगी का यह तरीका इंस्टाग्राम पर चल रही एक रील (Reel) देखकर आया था, जिसके बाद उन्होंने इसे अंजाम देने की योजना बनाई।
गिरफ्तार आरोपियों में दीपक वर्मा (27 वर्ष) निवासी ग्राम गदईशा पिपलिया, देवास और एक महिला आरोपी बबली निवासी राजगढ शामिल हैं।
बरामद मश्रुका
पुलिस ने आरोपियों के पास से ठगी की गई चांदी की पायल, दो अंगूठियाँ, LED TV और वारदात में प्रयुक्त मोटर साइकिल (HF Deluxe) बरामद की है। जब्त किए गए कुल सामान की कीमत लगभग ₹1,05,200/- बताई गई है। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 815/05.11.2025 धारा 318(4), 3(5) BNS के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
सराहनीय कार्य
इस सफल कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री श्यामचन्द्र शर्मा, उनि जितेन्द्र यादव, प्रआर मनोज पटेल और जितेन्द्र पटेल, आरक्षक सुजीत, नवीन, वैभव, मनीष, मआर स्वाति, एवं सायबर सेल टीम से प्रआर सचिन चौहान व शिवप्रताप सिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही।


