अपराधदेवास

देवास में गैंगवार, शराब बेचने की रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला, पियूष विलेन नाम के युवक पर हुआ था हमला



देवास लाइव। शहर में शराब बेचने को लेकर गैंगवार हो गया। देवास के चुना खदान क्षेत्र में पियूष विलेन नाम के युवक पर कई लोगों ने मिलकर कातिलाना हमला किया। गुरुवार की रात हुए इस हमले का वीडियो भी अब वायरल हो रहा है। पियूष का इलाज इंदौर के अस्पताल में चल रहा है जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार धारा 307 वह अन्य अपराधिक धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

नाम आरोपी – 1. रितिक सिहोते निवासी भवानी सागर देवास , 2 तुषार सिहोते निवासी भवानी सागर देवास, 3 सोनू मुन्ना चोधरी निवासी – शांतिपुरा देवास, 4 विवेक शर्मा निवासी जवाहर नगर देवास, 5 राहुल शुटर निवासी भवानी सागर देवास, 6 राज मालवीय निवासी – मीठा तालाब देवास, 7 सोनू पाजी निवासी जवाहर नगर देवास, 8 अंकुश निवासी आवास योजना बालगढ देवास, 9 विनित प्रजापति निवासी जवाहर नगर देवास

sardana
Sneha
san thome school
Back to top button