देवासप्रशासनिक

देवास के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

देवास, 17 नवंबर 2024। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम, देवास में 09 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से बनने वाले एथलेटिक्स ट्रैक का वर्चुअल भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देवास के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि देवास के खिलाड़ी विभिन्न खेलों में उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं और उन्हें इससे और प्रोत्साहन मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, “देवास में दो देवियों का वास है, और यहां माता जी की कृपा हमेशा बनी रहती है। कुमार गंधर्व ने देवास को एक अलग पहचान दी है। अब देवास-इंदौर-उज्जैन-धार को मिलाकर महानगर बनाने की योजना से देवास को सबसे अधिक लाभ मिलेगा। देवास के चारों ओर फोर लेन सड़कों का निर्माण हो रहा है, जिससे विकास को और गति मिलेगी।”

मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय तुकोजीराव पवार को याद करते हुए कहा कि उनकी जयंती पर यह सौगात देवास के खिलाड़ियों को समर्पित है। उन्होंने विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार की पवेलियन निर्माण की मांग को पूरा करने के लिए कलेक्टर को सीएसआर फंड से कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने आश्वस्त किया कि देवास के विकास के लिए किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने कहा कि यह दिन देवास के खिलाड़ियों के लिए ऐतिहासिक है। लंबे समय से एथलेटिक्स ट्रैक की मांग की जा रही थी, जो अब पूरी हो रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए ट्रैक के दोनों ओर पवेलियन बनाने की मांग की।

उन्होंने बताया कि कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में 400 मीटर का 08 लेन का एथलेटिक्स ट्रैक 09 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से बनाया जाएगा। इसमें 09 करोड़ 18 लाख रुपये ट्रैक निर्माण पर और 26 लाख रुपये जिम उपकरणों पर खर्च होंगे। इसके अलावा, उज्जैन चौराहे से नगुखेड़ी तक सड़क निर्माण के लिए 80 करोड़ रुपये और अन्य सड़कों के निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।

कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग और सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी वर्चुअल रूप से शामिल हुए। वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष लीला अटरिया, महापौर गीता अग्रवाल, सभापति रवि जैन, कलेक्टर ऋषभ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और खिलाड़ी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अरविंद त्रिवेदी ने किया।

sardana
Sneha
san thome school
Back to top button