देवासपुलिस

देवास में इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर 2024: पुलिस परिवार द्वारा ‘धृति’ उपक्रम का हस्तशिल्प स्टॉल आकर्षण का केंद्र

देवास, 04 अगस्त 2024 – इंदौर रोड स्थित नंदन कानन होटल एंड रिसोर्ट में 05 अगस्त से 07 अगस्त 2024 तक आयोजित होने वाले इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर 2024 में पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना के निर्देशानुसार ‘धृति’ उपक्रम के अंतर्गत एक विशेष स्टॉल लगाया जाएगा। इस स्टॉल में मध्यप्रदेश के पुलिस परिवार के सदस्यों द्वारा बनाए गए आकर्षक हस्तशिल्प सामग्रियों का विक्रय किया जाएगा। यह स्टॉल फेयर के दुकान क्रमांक 110 में स्थित होगा।

‘धृति’ के माध्यम से पुलिस कर्मचारियों के परिजनों द्वारा बनाए गए विभिन्न हस्तशिल्प सामग्रियों जैसे बेग, आईना, पेंटिंग, राखी, वुडेन ट्रे, फैंसी नैपकिन, कुशन कवर आदि का विक्रय किया जाएगा। इस पहल से पुलिस कर्मचारियों के परिवारों को आर्थिक लाभ होता है और उनके हस्तशिल्प कला को एक नया मंच मिलता है।

पिछले मेलों में ‘धृति’ का स्टॉल दिल्ली, ग्वालियर, भोपाल, इंदौर और उज्जैन में लगाया गया है, और इस बार देवास में पहली बार यह स्टॉल स्थापित किया जा रहा है। इस आयोजन से न केवल पुलिस परिवारों के हस्तशिल्प उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि उन्हें आर्थिक सशक्तिकरण भी प्राप्त होगा।

इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर 2024 में ‘धृति’ स्टॉल को देखने और खरीदारी करने के लिए आम जनता का स्वागत है।

san thome school
sardana
Sneha
Back to top button