देवास

Rakshabandhan special: डाक विभाग की विशेष पहल: हर हाल में भाइयों तक पहुंचेगी राखी

देवास। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनों की राखी को सुरक्षित और समय पर भाइयों तक पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने खास इंतजाम किए हैं। अब बहनें अपनी राखी को बारिश या अन्य किसी भी प्रकार के नुकसान से बचाते हुए दुनिया के किसी भी कोने में भेज सकती हैं। इसके लिए डाक विभाग ने वाटरप्रूफ लिफाफे की सुविधा शुरू की है, जिसे मात्र 15 रुपये में खरीदा जा सकता है।

असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट गोपाल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि डाक विभाग ने इस बार राखियों को हर हाल में भाइयों के पते पर पहुंचाने के लिए विशेष तैयारियां की हैं। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए उज्जैन तिराहा स्थित डाकघर में दो विशेष लाल पेटियां लगाई गई हैं, जहां बहनें अपनी राखी पंजीकृत या स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज सकती हैं।

डाक विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए वाटरप्रूफ लिफाफे राखियों को बारिश या पानी के संपर्क में आने से बचाएंगे और डाक के दौरान फटने या कटने का भी कोई खतरा नहीं होगा। इसके अलावा, जिलेभर के सभी डाकघरों में यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है ताकि बहनें कहीं भी जाकर अपनी राखी भेज सकें।

रक्षाबंधन के मौके पर भाई भी अपनी बहनों को शगुन भेजने के लिए डाक विभाग की इलेक्ट्रॉनिक मनीऑर्डर सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। कोई भी भाई अपने नजदीकी डाकघर में जाकर रुपयों को जमा कर सकता है, जिसे अगले दिन डाक विभाग के कर्मचारी द्वारा बहन तक पहुंचा दिया जाएगा।

रक्षाबंधन का त्योहार इस बार 19 अगस्त को मनाया जाएगा और डाक विभाग ने सुनिश्चित किया है कि बहनों की राखी समय पर और सुरक्षित रूप से उनके भाइयों तक पहुंचे। नौकरी, रोजगार और बिजनेस के सिलसिले में दूर रहने वाले भाइयों के लिए यह एक विशेष सुविधा है, जिससे वे अपनी बहनों की राखी को समय पर प्राप्त कर सकें।

इस प्रकार, डाक विभाग की यह विशेष पहल रक्षाबंधन के त्योहार को और भी खास बना रही है, जिससे हर बहन अपनी राखी को सुरक्षित और समय पर अपने भाई तक पहुंचा सके।

Sneha
san thome school
sardana
Back to top button