
देवास समाचार | 5 मई 2025
देवास के बीमा रोड स्थित मैना श्री कॉलोनी में अक्टूबर 2024 में हुए एक दिल दहला देने वाले हत्याकांड का बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में देवास पुलिस ने छह महीने से फरार चल रहे मुख्य आरोपी रूपक चौधरी को झारखंड से गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी “ऑपरेशन हवालात” के तहत की गई, जिसमें पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली।

झूठी लूट की कहानी के पीछे छिपी थी हत्या की साजिश
घटना की शुरुआत 13 अक्टूबर 2024 को हुई थी, जब विश्वास किरकेट्टा को गंभीर हालत में एमजीएच अस्पताल लाया गया। उसकी पत्नी कांता किरकेट्टा ने बताया था कि सुबह 8 बजे दो अज्ञात चोर घर में घुसे और लूटपाट के दौरान विश्वास पर हथौड़े से हमला कर दिया। इलाज के दौरान विश्वास की मौत हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट, स्निफर डॉग्स और CCTV फुटेज के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया गया। कांता की कहानी में विरोधाभास मिलने पर सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें उसने हत्या की साजिश कबूल कर ली।
हवाई यात्रा कर हत्या को दिया अंजाम
जांच में सामने आया कि कांता का झारखंड निवासी रूपक चौधरी से प्रेम संबंध था। दोनों ने मिलकर विश्वास की हत्या की योजना बनाई। हैरानी की बात यह रही कि दोनों आरोपी झारखंड से हवाई यात्रा कर देवास आए और हत्या के बाद वापस फ्लाइट से लौट गए। यह अपराध पूरी तरह सुनियोजित था।
सूत्रों के अनुसार, आरोपियों के नक्सली संगठनों से संबंध होने की चर्चा भी है, हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।
ऑपरेशन हवालात के तहत गिरफ्तारी
“ऑपरेशन हवालात” के तहत लगातार फरार आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया और नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रोहित पटेल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
दिनांक 27 अप्रैल 2025 को सूचना मिलने पर टीम झारखंड के लातेहार पहुंची और वहां से आरोपी रूपक चौधरी उर्फ रूपक क्रांति को गिरफ्तार कर देवास लाया गया।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड
रूपक चौधरी पर झारखंड के थाना चंदवा में पहले से दो आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं:
- अपराध क्रमांक 21/18 – धारा 341, 323, 504, 498-A, 34
- अपराध क्रमांक 190/2023 – धारा 385, 387, 34 भादवि एवं आर्म्स एक्ट
अब तक की कार्रवाई
देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन हवालात” के अंतर्गत अब तक कुल 379 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिन पर कुल ₹80,000 का इनाम घोषित था।
सराहनीय कार्य
इस कार्रवाई में थाना सिविल लाइन की टीम – रोहित पटेल, उनि यश नाईक, संतोष रावत, सचिन चौहान, योगेश कदम, युवराज, सोनू कुमार और भरत भाटी की विशेष भूमिका रही।
देवास हत्या मामला, रूपक चौधरी गिरफ्तारी, ऑपरेशन हवालात, प्रेम प्रसंग हत्या, झारखंड क्राइम न्यूज, Dewas murder news, Operation Hawalat police action


