Dewas News, नगर निगम आयुक्त सख्त, बीमा रोड रिपेयरिंग पर ठेकेदार को नोटिस

2579

देवास। नगर निगम आयुक्त दलीप कुमार द्वारा समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में सोमवार को सख्ती दिखाते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए। आयुक्त ने विशेष रूप से बीमा रोड के सुधार कार्य में हो रही अनावश्यक देरी पर कड़ा रुख अपनाया और संबंधित ठेकेदार को तत्काल सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि समस्त क्षेत्रीय उपयंत्री निर्माण कार्यों की गारंटी अवधि की जांच करें और अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा कराएँ।

​सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर फोकस, 95% निराकरण का लक्ष्य

​आयुक्त दलीप कुमार ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए कि वे ग्रेडिंग वाली शिकायतों को प्राथमिकता से निराकृत करें ताकि नगर निगम की ग्रेडिंग में सुधार हो सके।

  • लक्ष्य: लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग और आवास योजना विभाग को अपनी शिकायतों का निराकरण 95 प्रतिशत तक करने का सख्त निर्देश दिया गया है।
  • दोषियों पर कार्रवाई: आयुक्त द्वारा सीएम मॉनिटरिंग में दर्ज त्रुटीपूर्ण दस्तावेज प्रस्तुत कर नामान्तरण कराने की शिकायत पर, दस्तावेज प्रस्तुत करने वाले के विरुद्ध पुलिस प्राथमिकी (FIR) कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश जारी किए गए।

​वित्तीय प्रबंधन और अवैध निर्माण पर सख्ती

​बैठक में वित्तीय और तकनीकी पहलुओं पर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

  1. बिजली सरचार्ज पर रोक: सिवरेज और जल प्रदाय योजनाओं में स्थापित एचटी विद्युत संयोजनों में पावर फैक्टर लगाकर मेंटेन करने के निर्देश दिए गए, ताकि निगम पर लगने वाले सरचार्ज से बचा जा सके।
  2. कालोनी और परमीशन की जांच: आयुक्त ने कालोनी सेल और बिल्डिंग परमीशन की समीक्षा की और क्षेत्रीय उपयंत्रियों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि भवन निर्माण कार्य अनुमोदित नक्शे के अनुसार ही हो
  3. शासकीय भूमि की सुरक्षा: शासकीय भूमि और प्रस्तावित एमआर (मास्टर प्लान रोड) की भूमियों पर किसी भी तरह का नया निर्माण कार्य नहीं होने पाए, इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी उपयंत्रियों को दिए गए।

​स्वनिधि योजना और पेंशनरों के प्रमाण पत्र

​आयुक्त ने प्रधानमंत्री स्व निधि योजनान्तर्गत स्वनिधि संकल्प अभियान की प्रगति की समीक्षा प्रति सप्ताह सोमवार को करने का निर्णय लिया। इसके अतिरिक्त, ई नगर पालिका अधिकारी को नगरीय निकायों में पेंशनरों के जीवित प्रमाण पत्रों को पोर्टल के डेस बोर्ड पर दर्ज करने के निर्देश दिए गए।

​बैठक में निगम उपायुक्त देवबाला पिपलिया, आरती खेडेकर, उपायुक्त वित्त दीपक पटेल, प्र. कार्यपालन यंत्री जगदीश वर्मा, सहायक यंत्री दिनेश चौहान समेत अन्य निगम अधिकारी उपस्थित रहे और उन्हें मान. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 13 नवंबर के कार्यक्रम से संबंधित कार्यों को टीम वर्क के साथ पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए।