देवास, 11 मई 2024: थाना नाहर दरवाजा में 156/24 पंजीबद्ध एक मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने फरियादी विक्रम सिंह सोनगरा के घर में घुसकर उन पर जानलेवा हमला किया था। घटना के बाद आरोपी अलग-अलग दिशाओं में भाग गए थे।
मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम नाहर दरवाजा और साइबर टीम ने लोकेशन और कॉल डिटेल्स के आधार पर आरोपियों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक पर पहले भी धारा 302 का मामला दर्ज है और वह जमानत पर जेल से बाहर था।
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
* मोंटू वर्मा, 21 वर्ष, निवासी भेरूगढ़
* गोतम उर्फ गोलू रायकवार, 34 वर्ष, निवासी भेरूगढ़
* अंशु, 20 वर्ष, पिता राजेंद्र
* सोनू, 30 वर्ष, पिता दीपक
* शुभम उर्फ शंभू, 26 वर्ष, पिता राजेंद्र