प्रधानमंत्री जी की मंशानुरुप वॉकल फॉर लोकल का कार्य कर रोजगार सृजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही आईटीगीक्स कंपनी – मुख्यमंत्री श्री यादव
देवास। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी और प्रदेश अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा जी गुरुवार को कैला देवी स्थित आईटी गीक्स कंपनी में पंहुचे। आईटी गीक्स कंपनी में पंहुचकर मुख्यमंत्री श्री यादव ने आईटी क्षेत्र में कार्यप्रणाली को समझा।
इस दौरान मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मंशानुरुप डिजिटल इंडिया प्रोग्राम को आईटी गीक्स कंपनी ने अपने उद्देश्यों में शामिल किया है। साथ ही वॉकल फॉर लोकल के तहत आसपास के युवाओं को रोजगार देकर आईटी गीक्स कंपनी प्रदेश में अपना नाम कमा रही है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने आईटी गीक्स के संचालक तथा युवा उद्यमी श्री राहुल सिंह परिहार को शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्र के प्रतिभावान युवाओं को रोजगार का अवसर देने के लिये भी सराहना की। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा जी, देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र भाजपा सांसद प्रत्याशी श्री महेन्द्रसिंह सोलंकी, प्रदेश मीडिया प्रमुख श्री आशीष अग्रवाल का कंपनी के संचालक राहुल सिंह परिहार ने माला पहनाकर, शॉल श्रीफल के माध्यम से स्वागत किया।
उक्त जानकारी कंपनी के मैनेजर श्री राहुल यादव ने दी तथा आभार आईटी गीक्स के डायरेक्टर योगेश दुबे ने माना।