देवासपुलिस

देवास पुलिस ने 15 दिन में किया चैन स्नैचिंग का खुलासा, इंदौर के तीन आरोपी गिरफ्तार

देवास, 30 अप्रैल 2025: देवास पुलिस ने मिश्रीलाल नगर में हुई चैन स्नैचिंग की वारदात का मात्र 15 दिनों में खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह सफलता “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत जिलेभर में लगे 2500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की मदद से मिली, जिनकी स्थापना जनसहयोग से करीब 90 लाख रुपये की लागत से की गई है।

घटना 15 अप्रैल की रात करीब 8 बजे की है, जब कैलादेवी रोड पर बाइक सवार बदमाश एक महिला के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए थे। सूचना मिलते ही थाना सिविल लाइन की पुलिस मौके पर पहुंची और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर जांच शुरू की। थाना सिविल लाइन में आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 189/2025 धारा 304(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया और नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रोहित पटेल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:

  1. युवराज रघुवंशी (24 वर्ष), निवासी स्नेहलतागंज, इंदौर
  2. हर्ष निगम (23 वर्ष), निवासी एडवांस एकेडमी के पास, इंदौर
  3. शिव उर्फ मोनू करोले (26 वर्ष), निवासी आलोक नगर, मूसाखेड़ी, इंदौर

तीनों आरोपी पूर्व में हत्या, लूट और चाकूबाजी जैसे गंभीर अपराधों में शामिल रह चुके हैं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और लूटा गया सोने का सामान बरामद कर लिया है।

एसपी पुनीत गेहलोद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में न केवल वारदात का खुलासा किया, बल्कि ऑपरेशन त्रिनेत्रम में सहयोग देने वाले नागरिकों को भी सम्मानित किया। इस दौरान पहली बार आवेदिका महिला भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने पुलिस को धन्यवाद दिया और आगे और अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही।

जिले में ऑपरेशन त्रिनेत्रम के सकारात्मक परिणाम

  • अब तक 1.80 करोड़ की चोरी गई संपत्ति में से 1.40 करोड़ की संपत्ति बरामद
  • विगत 6 माह में केवल दो चैन स्नैचिंग की घटनाएं हुईं, दोनों का हुआ खुलासा
  • अपराधियों को चोरी के सामान को खपाने से पहले ही पुलिस कर रही गिरफ्तारी

इस सराहनीय कार्य में शामिल अधिकारी और जवान:
थाना प्रभारी रोहित पटेल, उनि अरुण पिपल्दे, यश नाईक, प्रआर पवन पटेल, आर मातादीन, अरुण चावड़ा, शुभम कश्यप, हितेश कुशवाह, प्रआर सुनील देथलिया, आर नवीन देथलिया और साइबर सेल के प्रआर सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह सेंगर की अहम भूमिका रही।
देवास चैन स्नैचिंग, Dewas Crime News, ऑपरेशन त्रिनेत्रम, Dewas CCTV Network, SP Puneet Gehlod, Indore Accused Arrested, Dewas News Today, Gold Chain Snatching Dewas, Dewas Police News


देवास चैन स्नैचिंग, Dewas Crime News, ऑपरेशन त्रिनेत्रम, Dewas CCTV Network, SP Puneet Gehlod, Indore Accused Arrested, Dewas News Today, Gold Chain Snatching Dewas, Dewas Police News

sardana
san thome school
Sneha
Back to top button