देवास, 29 जुलाई 2024: देवास पुलिस ने 27-28 जुलाई की रात जिलेभर में प्रभावी नाइट कॉम्बिंग गश्त की। इस गश्त के दौरान कुल 340 आरोपी चेक किए गए, जिनमें 15 जिला बदर, 35 अवैध शराब के मामले, 04 अवैध शस्त्र, और 39 स्थाई वारंटी शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक देवास, श्री सम्पत उपाध्याय, भापुसे के नेतृत्व में इस गश्त का आयोजन किया गया। गश्त के दौरान गुण्डा बदमाशों, फरार आरोपियों और स्थाई वारंटियों की आकस्मिक चेकिंग की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री आकाश भूरिया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में 06 डीएसपी, रक्षित निरीक्षक और 23 थाना प्रभारियों सहित लगभग 500 अधिकारी/कर्मचारी इस अभियान में शामिल हुए।
नाइट कॉम्बिंग गश्त के दौरान 39 स्थाई वारंटियों, 90 गिरफ्तार वारंटों, 01 फरारी वारंट की तामीली की गई। 15 जिलाबदर, 04 ईनामदार बदमाशों और 20 अन्य वांछित अपराधियों को चेक किया गया। इसके अतिरिक्त, 34 आबकारी एक्ट के मामलों में 35 प्रकरण दर्ज किए गए, जिसमें कुल 148 लीटर अवैध शराब और 39,230 रुपये की कीमत की शराब को जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई।